CCTV footage of BJP leader's shooting in Agra emerges

CCTV footage of BJP leader's shooting in Agra emergesभाजपा नेता राकेश कुशवाह पर बुधवार को हुए जानलेवा हमले में पुलिस को हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। घर के सामने बैठे भाजपा नेता को तमाम मजदूरों की मौजूदगी में गोली मारी गई और घटना CCTV में भी रिकॉर्ड हो गयी लेकिन हमलावर हेलमेट पहने हुए थे इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है। सीसीटीवी फुटेज  में साफ़ दिख रहा है कि एक शूटर दो तमंचे हाथ में लेकर राकेश कुशवाह के पास जाता है और उनपर गोली चलाता है। गोली लगने के बाद भी राकेश ने हमलावरों को पकड़ने कि कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

घायल भाजपा नेता के परिजनों ने बताया कि राकेश के पिता मथुरा प्रसाद कुशवाह की 30 अक्टूबर 2016 को हत्या हुई थी। वह हत्या के मुकदमे के वादी हैं। मुकदमा कोर्ट में ट्रायल  पर है। उनकी गवाही होनी है। मुकदमे में समझौता के लिए उन पर दबाब बनाया जा रहा था। उन्होंने सुरक्षा की मांग की गई थी।

राकेश का विवाद संपत्ति को लेकर अपनी बहनों और भाई से चल रहा है। पिता की हत्या में भी उनकी दो बहनें जेल गई थीं। बुधवार को हुई वारदात के संबंध में राकेश के बेटे दिव्यांश ने हरीपर्वत थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी तरफ राकेश कुशवाह एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर कैद हैं। दोनों ने हेलमेट लगा रखे थे। बाइक पर नंबर भी नहीं था।

पुलिस ने कैमरों की मदद से शूटरों के भागने के रास्ते का मैप तैयार किया है। सर्विलांस की मदद से शूटरों की तलाश की जा रही है।

cctv-footage-of-bjp-leader-shooting-in-agra

Jyotsna Sharma
Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.

By Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.