आरपीएफ और सीपीडीएस की टीम ने राजामंडी स्टेशन पर तत्काल टिकट की कालाबाजारी करते हुए दलाल को पकड़ा है। इससे टिकट, फॉर्म और नकदी बरामद हुई है। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आगरा कैंट स्टेशन के अरपीएफ इंस्पेक्टर शिशिर कुमार झा ने बताया कि राजामंडी स्टेशन पर दलाल सक्रिय होने की शिकायत पर संयुक्त टीम ने छापा मारा। टिकट काउंटर 143 पर ढोलीखार मंटोला निवासी मोहम्मद सुहैल कुरैशी को पकड़ा। वह खुद को यात्री बता रहा था, लेकिन जब इसकी तलाशी ली तो इससे 3075 रुपये की तत्काल टिकट, साधारण टिकट मिली। दो तत्काल फॉर्म भी जब्त किये।
उसके पास से 1040 रुपये नकद और एंड्रॉयड मोबाइल भी मिला है। पूछताछ में उसने बताया कि परिचितों के माध्यम से यात्रियों से एक टिकट पर 200-250 रुपये अतिरिक्त लेकर सौदेबाजी करता था। पीआरएस विंडो से तत्काल टिकट बनवाकर इसकी बिक्री कर देता था। वह काफी दिनों से टिकट की कालाबाजारी कर रहा था। इसके खिलाफ रेलवे एक्ट कर तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है।