आगरा के थाना जगदीशपुरा की आवास विकास सेक्टर 4 चौकी पर पुलिसकर्मी उस वक्त मुश्किल में आ गए जब एक नाइजीरियन छात्र (Nigerian Student) ने यहां आकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। पुलिस को समझ में ही नहीं आ रहा था कि वह करे तो क्या करें, क्योंकि न तो पुलिस को उसकी भाषा समझ में आ रही थी और जब पुलिसकर्मी उसे रोकना चाह रहे थे वो हाथ छुड़ाकर इधर—उधर घूमने लग जाता और अपनी भाषा में जोर जोर से कुछ बोले जा रहा था। पुलिस ने उसके साथियों को बुलाकर उसकी समस्या जानने का प्रयास किया लेकिन इस पर भी कुछ पता नहीं चल सका तो पुलिस किसी तरह उसे काबू में करकर थाना जगदीशपुरा ले गई। काफी देर बाद पुलिस को समझ में आया कि नाइजीरियन युवक (Nigerian Student) चोरी और अभद्रता का आरोप लगा रहा है।
जानकारी के अनुसार आवास विकास सेक्टर चार में एक बिल्डर की निर्माणाधीन बिल्डिंग में नाइजीरियन युवक (Nigerian Student) किराए पर रहा रहा है। उसका आरोप है कि उसने बिल्डर को एक लाख 44 हजार रुपये किराए के रूप् में इकट्ठा दिए हैं और अब उसे हटाने के लिए उसका सामान चोरी किया गया है। इसको लेकर मारपीट भी हुई है। पुलिस ने जब उससे तहरीर देने को कहा तो वह चौकी के अंदर भी नहीं जा रहा था।
नाइजीरियन युवक (Nigerian Student) ने पुलिसकर्मियों से इस दौरान अभद्रता भी की और आम लोगों से थोड़ी बहुत मारपीट भी करने लगा। पब्लिक ने जब इसका वीडियो बनाना चाहा तो वह डांस करने लगा। इस दौरान उसने एक स्थानीय पत्रकार का मेाबाइल भी छीन लिया। थाने में ट्रांसलेटर की मदद से उससे बातचीत का प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस उसके वीजा-पासपोर्ट की भी जांच कर रही है।