भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के द्वारा पूरे देश में सर्वे करने के बाद जो रिपोर्ट सामने आयी है उसके अनुसार पूरे देश में आधार पंजीकरण के मामले में आगरा दूसरे स्थान पर आया है।
UIDAI सूत्रों के अनुसार 56 आधार सेवा केंद्रों की सूची में आगरा का आधार केंद्र दूसरे स्थान पर आया है, लखनऊ तीसरे, और दिल्ली का अक्षरधाम केंद्र पहले स्थान पर आया है।
संजय प्लेस स्थित आधार केंद्र पर आधार बनवाने के लिए प्रतिदिन 1400 – 1500 पंजीकरण हो रहे हैं और एक सप्ताह में ही आधार कार्ड घर पहुँच रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के टॉप 5 आधार केंद्रों में उत्तर प्रदेश के 2 केंद्र शामिल पाए गए। अगस्त 2019 में संजय प्लेस में UIDAI के केंद्र की स्थापना की गयी थी। अगर देखा जाए तो पिछले दो साल में इस केंद्र से 6 लाख 25 हजार आधार कार्ड जारी किये गए जिनमें 3.36 लाख नए कार्ड बनाये गए जबकि 2.89 लाख लोगों ने अपने आधार कार्डों में संशोधन कराया।
अगर पिछले 6 माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो देखने को मिलता है कि प्रतिदिन औसतन 1500 आवेदन आते हैं। इसके अतिरिक्त 30-40 आधार सम्बन्धी शिकायतें भी दर्ज होती मिलती हैं। संजय प्लेस आधार केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि समस्त शिकायतों को निस्तारण के लिए हम क्षेत्रीय कार्यालय भेज देते हैं। यह कार्यालय लखनऊ और बेंगलुरु में है। UIDAI के अलावा शहर के डाकघर, जान सुविधा केंद्र व चुनिंदा बैंक की ब्रांचें भी आधार कार्ड में संशोधन की सुविधा प्रदान करती हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता समीर कुरैशी ने बताया कि आगरा जिले में 52.32 लाख लोगों के पास आधार कार्ड हैं जिनमें 15 लाख से अधिक महिलाएं हैं। आगरा में रह रहे अन्य जिलों व राज्यों के लोगों ने भी स्थानीय पते पर आधार कार्ड संशोधित कराये हैं।
आधार सेंटर के मैनेजर देवराज त्रिपाठी ने बताया कि आवेदकों के लिए स्टाफ हर सेंटर पर उपलब्ध है, जो कागजी कमियों को पूरा कराते हैं, जिससे कार्ड कैंसिल न हो पाए। हमारी पूरी कोशिश है कि आगरा का स्थान पूरे देश में सबसे अव्वल हो। त्रिपाठी ने बताया कि लोगों में आधार के प्रति जागरूकता बढ़ी है। आवेदकों को फॉर्म भरने की जानकारी मोबाइल पर भी दी जा रही है। नए कार्ड का पंजीकरण पूरी तरह फ्री है।