प्रदेश के व्यापारियों, किसानों, युवाओं, महिलाओं व आमजन के विकास को समर्पित राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी का स्थापना दिवस रविवार को लोहा मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन मैं संपन्न हुआ इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे प्रदेश में परचम लहराएगी, प्रयास रहेगा कि सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए जाएं।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस आदि की महगाई से जनता त्रस्त है, पर केंद्र व प्रदेश की सरकारें गूंगी बहरी बनी हुई है, राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी मांग करती है कि पेट्रोलियम पदार्थों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए वरना हमारी सरकार आने पर आवश्यक वस्तुओं की तरह पेट्रोलियम को भी जीएसटी के दायरे में लाकर पेट्रोल डीजल की दरें आधी की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कोरोना के बाद डेंगू बुखार का खौफ लोगों में छाया हुआ है। प्रदेश का पूरा का पूरा हेल्थ सिस्टम ध्वस्त हो चुका है, अकेले फिरोजाबाद जिले में ही सेंकड़ों बच्चे एवं व्यक्ति डेंगू के कारण काल के गाल में समा चुके हैं। बेरोजगारी के चलते आम आदमी का जीवन स्तर काफी नीचे गिर गया है. लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के चंद मुट्ठी भर पैसे वाले और अधिक पैसे वाले तथा निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोग और अधिक गरीब होते जा रहे हैं। हंगर इंडेक्स में भारत का स्थान अब सात अंक गिरकर पाकिस्तान, बांग्लादेश, तथा नेपाल को भी पीछे छोड़ चुका है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, रिश्वत के रेट दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं, लोगों के सही काम भी बिना पैसे के नहीं हो रहे हैं।
सम्मेलन में संगठन के विस्तार पर भी गहनता से चर्चा की गई, बताया गया कि राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आगरा में विधानसभा वार विभिन्न जगहों पर सदस्यता बूथ लगाकर सेंकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता देकर पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। सदस्यता का यह कार्य लगातार आने वाले महीने तक चलता रहेगा।
इसी के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन में तय किया गया कि पार्टी की सरकार आने पर आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं के तहत भोजन, पानी, बिज़ली, स्वास्थ्य, रोजगार आदि की गारंटी जनता को देने का कार्य करेगी।
स्थापना दिवस व कार्यकर्ता सम्मेलन में सर्वश्री प्रदेश सचिव व सदस्यता प्रमुख रवि मोहन, प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्वांचल प्रभारी गोविंद यादव, जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीता सरपाल, शहर अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल, समाज सेवी विनोद अग्रवाल (दबाई वाले), आदि पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।