इंटरमीडीएट बोर्ड के परिणाम देर से घोषित होने की वजह से अटके पड़े डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के संस्थानों और संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश की आखिरी तारीख को विश्वविद्यालय प्रशासन ने 16 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है।
चूंकि विश्वविद्यालय में इस वर्ष प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन की प्रणाली लागू की गई है, इसलिए छात्रों को प्रवेश फॉर्म भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। वेब रजिस्ट्रेशन के समय ही छात्रों से कक्षा 12वीं के प्राप्तांक मांगे जा रहे थे। परिणाम न आने की वजह से छात्र-छात्राएं वेब रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे थे। अब सभी बोर्ड ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ वेब रजिस्ट्रेशन बढ़ना शुरू हो गया है। हालांकि अभी तक कॉलेजों व आवासीय संस्थानों में महज 16 छात्रों ने ही प्रवेश लिया है।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के मुताबिक 17 अगस्त की शाम तक 55,925 छात्रों ने वेब रजिस्ट्रेशन कराया है। 51418 ने फीस जमा कर दी है और 49,236 ने प्रवेश फॉर्म भरा है। महज 598 छात्रों ने अभी तक कॉलेजों व संस्थानों में रिपोर्ट किया है। इंटरमीडिएट का परिणाम आने के बाद अब वेब रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ रही है, प्रवेश का अनुपात भी बढ़ना शुरू हो जाएगा।