लगभग दो वर्षों से बंद चल रहे आगरा किला के लाइट एंड साउंड शो (Light and Sound Show) को दोबारा शुरू किया जाने के लिए आगरा के पर्यटन उद्यमियों ने आवाज बुलंद कर दी है। पर्यटन उद्यमियों का कहना है कि आगरा में पर्यटकों का रात्रि प्रवास बढ़ाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों में लाइट एण्ड साउन्ड शो को शुरू किया जाना अहम है।
पर्यटन उद्यमी राकेश चौहान के अनुसार आगरा किला का हिंदी और अंग्रेजी में चलने वाला लाइट एण्ड साउन्ड शो (Light and Sound Show) पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण था और लगभग हर दिन पूरी तरह बुक रहता था। यहाँ तक कि सप्ताहांत और छुट्टियों में अतिरिक्त कुर्सियां लगानी पड़ती थीं। लगभग दो साल से यह शो बंद चल रहा है, जिसको दोबारा शुरू किया जाना पर्यटन हित में अति आवश्यक है। ताजमहल के रात्रि दर्शन के साथ ही लाइट एण्ड साउन्ड शो (Light and Sound Show) भी शुरू किया जाए।
इस बीच आगरा किले और उसके आसपास के क्षेत्र को और आकर्षक बनाने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने एक करोड़ रुपये की लागत से किले की बाहरी दीवारों को रोशन करने के लिए एलईडी लाइटें लगवाने का ऐलान कर दिया है। सूत्रों ने बताया है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी दे दी है, जिसके बाद यह लाइटें लगाए जाने का काम जल्दी ही शुरू हो जाएगा।
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया के अनुसार आगरा किला पर एलईडी लाइटिंग के साथ ही इसके सामने की सड़क का सुंदरीकरण किया जाएगा। बाहरी दीवारों पर लाइट लगाने में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। सैलानियों के रात्रि प्रवास बढ़ाने के लिए होटल ट्राइडेंट के पास आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट को और भी बेहतर किया जा रहा है। सेल्फी प्वाइंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम जल्द शुरू होंगे।
गौरतलब है कि पहले भी आगरा किले पर वर्ष 2004 में ताजमहल के 350वें वर्ष के उत्सव के दौरान आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा दूधिया रोशनी की गई थी। ऐसी ही लाइटें सिकंदरा और एत्माद्दौला स्मारकों पर भी लगाई गई थीं लेकिन रखरखाव के अभाव में वे जल्दी ही खराब हो गई थीं। इस बार एलईडी लाइटें लगाए जाने के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि एलईडी लाइटें कम बिजली खपत में अधिक रोशनी देती हैं और इनका रखरखाव भी कम होता है।