महंगाई इन दिनों चरम पर है लोगों की आय कम व खर्च ज्यादा है, पिछले 2 वर्ष से चल रही वैश्विक महामारी कोरोना के चलते रोजगार धंधे खत्म हो गए हैं, स्वास्थ्य पर खर्चा बड़ा है। परंतु प्रदेश की सरकार को यह सब दिखाई नहीं दे रहा। वोट बैंक की राजनीति के चलते आज प्रदेश की जनता बुरी तरह त्रस्त है गृहणियों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। आम जनमानस बुरी तरह परेशान है। यह कहना है राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल का। श्री अग्रवाल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महाराजा अग्रसेन भवन लोहा मंडी स्थित सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की जासूसी करना भी शुरू कर दिया है। पेगासस एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो बिना सहमति के आपके फोन तक पहुंच हासिल कर व्यक्तिगत और संवेदनशील जानकारी इकट्ठा कर जासूसी करने वाले यूज़र को देने के लिए बनाया गया है। केंद्र सरकार की अनुमति के बिना यह संभव नहीं है सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर लोगों को भटका रही है। कच्चे तेल के दाम निचले स्तर पर हैं फिर भी पेट्रोल व अन्य ज्वलनशील पदार्थों के दाम ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर हैं, इसके चलते महंगाई चरम पर है। उन्होंने कहा कि सरकार को वित्त मंत्रालय के माध्यम से बैंकों को निर्देश जारी करने चाहिए कि सभी बैंक कोरोना महामारी की अवधि के ऋण पर ब्याज माफ करें, इसके लिए कोई छुपा हुआ एजेंडा नहीं होना चाहिए। लोगों के जीवन से खिलवाड़ को मॉक ड्रिल का नाम देने वाले पारस हॉस्पिटल के बारे में सरकार धृतराष्ट्र बन गई है, ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार, शासन व पूरा का पूरा प्रशासन पहले दिन से ही आरोपियों को क्लीन चिट देने में जुटा हुआ है, जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है। आईएमए को ढाल बनाकर आरोपियों का बचाव किया जा रहा है। सरकार की मंशा खुद आरोपियों के पक्ष में हैं। जिस देश का प्रधानमंत्री संसद में खड़े होकर कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को नकारे, ऐसे में पारस हॉस्पिटल जैसे आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होना संभव ही नहीं है,  इसलिए इस केंद्र व प्रदेश सरकार से कोई भी न्याय की उम्मीद करना बेमानी है।

राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी अपना अभूतपूर्व प्रदर्शन करने के लिए प्रयत्नशील है, पार्टी के साथ वैश्य, व्यापारी, रेहड़ी-पटरी ठेल- ढकेल, खोमचे वाले आदि बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। विधानसभा में महिलाओं, पिछड़ौ को आगे लाकर, उनकी निजता का सम्मान बेटियों को परास्नातक तक निशुल्क शिक्षा दिए जाने के प्रति कृत संकल्पित है, मानव जीवन की मूलभूत सुविधाओं में बिजली पानी व उनके रहने के लिए घर निशुल्क उपलब्ध कराना, पार्टी की प्राथमिकताओं में सर्वोच्च है। इसी दिशा में पार्टी प्रत्येक जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ता तैयार कर रही है।

पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की शहर अध्यक्ष श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं को ग्राम प्रधान, नगर निगम से लेकर विधानसभा तक 33% भागीदारी सुनिश्चित कराना पार्टी का उद्देश्य है, इसी को लेकर पार्टी चुनाव में महिलाओं की सशक्त भागीदारी रखेगी।

पार्टी के प्रदेश सचिव व सदस्यता प्रमुख रवि मोहन सिंह ने बताया कि शीघ्र ही पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है, इसके तहत जनपद वह नगर स्तर पर लोगों को जिम्मेदारी दी जा रही है। पूर्वांचल प्रभारी व प्रदेश सचिव गोविंद यादव ने बताया कि इस बार पार्टी का पूर्वांचल में भी झंडा बुलंद होगा पूर्वांचल क्षेत्र में भी कई सीटों से पार्टी अपने प्रत्याशियों को खड़ा करेगी। जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि आगरा जनपद की सभी 9 विधानसभा सीटों के लिए विधानसभा वार मीटिंग शुरू की जा रही है।

आगरा शहर के अध्यक्ष विनय पुरुवार ने बताया की इस बार शहर की आगरा दक्षिण, उत्तर, छावनी के साथ एत्मादपुर व ग्रामीण सीट पर भी लोगों का रुझान राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए बढा है परंतु हम पहले संगठन को मजबूत करना चाहते हैं, इसी क्रम में लगातार बैठकें हो रही है। बूथवार कार्यकर्ताओं को तैयार  करने की जिम्मेदारी दी जा रही है। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह प्रधान ने बताया कि जनपद भर की पिछड़ी जातियों में पार्टी के प्रति काफी रुझान है पिछड़ा समाज को आगे लाने के लिए पार्टी कृत संकल्पित है उनके जीवन यापन मैं सुधार लाने के लिए पार्टी सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगी।

कार्यकर्ता सम्मेलन में तमाम राष्ट्रीय, प्रांतीय पदाधिकारियों ने भी शिरकत की, इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को शहर, जिले व प्रांत में जिम्मेदारियां दी गई। जिला व शहर की टीमों ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व श्री मुरारी प्रसाद अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश बंसल, मनोज कुमार मिश्रा, दिनेश गुप्ता, प्रवीण बान्दिल एडवोकेट, राजकुमार खंडेलवाल, सचिन अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, जोगेंद्र सिंह प्रधान धौरऊ, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री गीता सरपाल, विवेक गोगिया, रामचरण पोरवाल, विनोद कुमार अग्रवाल, दीपक गोयल, श्रीमती मंजरी शर्मा, ज्योति कुमारी, प्रीति कुमारी, कमलेश श्रीवास्तव, पूरन देवी, मुन्नी देवी समेत तमाम कार्यकर्ता/पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव कुमार गुप्ता ने किया।

Jyotsna Sharma
Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.

By Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.