75 वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर ताज प्रेस क्लब में इस बार देश की भावी पीढ़ी के हाथों झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
स्वराज्य टाइम्स के यशस्वी संस्थापक/ संपादक स्व आनंद शर्मा के पौत्र एवं कोरोना काल में दिवंगत हुए प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्व अजय शर्मा के पुत्र चिरंजीव बृजेश शर्मा एवं आगरा के गौरव व सामाजिक सद्भभाव के लिए महामहिम राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय कबीर पुरस्कार से नवाजे जा चुके इंडियन एक्सप्रेस व इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार स्वनामधन्य डॉ शिराज कुरेशी की पौत्री कु. रिजा, पौत्र आदिल व रमान द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण की परंपरा का निर्वहन किया गया।
ध्वजारोहण की पवित्र रस्म अदायगी के वक्त क्लब के अन्य सभी सदस्य इन बच्चों के पीछे पंक्ति बद्ध खड़े आजाद हिंदुस्तान की 75 साल की गौरवपूर्ण विरासत को भावी पीढ़ी को सौंपते हुए खुद को आह्लादित महसूस कर रहे थे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद प्रेस क्लब हाल में ‘आजादी के बाद की पत्रकारिता’ विषयक परंपरागत विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें क्लब के कोषाध्यक्ष महेश धाकड़ ने विषय प्रवर्तन किया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव सक्सेना सहित वरिष्ठ पत्रकार गण मधुमोद रायजादा, डॉ शिराज कुरेशी, भुवनेश श्रोत्रिय, राजेश मिश्रा, नीरज शर्मा, संजीव शर्मा, विकास कुलश्रेष्ठ, जितिन श्रीवास्तव, सत्येन्द्र पाठक, डॉ एम सी शर्मा ने विमर्श में भाग लिया।
गोष्ठी की अध्यक्षता आगरा के वरिष्ठ प्रत्रकार एवं केएमआई के पत्रकारिता विभाग के डीन रहे डॉ गिरजाशंकर शर्मा ने की।