उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करना अब पर्यटकों के लिए आसान हो गया है। अब पर्यटक आगरा में शनिवार को भी ताज महल (Taj Mahal) की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के अंतर्गत लागू की गई दो दिन की साप्ताहिक बंदी को खत्म कर अब उसे केवल रविवार का लॉकडाउन कर दिया है, जिससे आगरा में शनिवार को भी पर्यटकों के दीदार के लिए ताजमहल खुलेगा.
दरअसल, ताजमहल साफ-सफाई के लिए शुक्रवार को बंद रहता है और वीकेंड लॉक डाउन की वजह से शनिवार और रविवार का भी लॉकडाउन था. इस तरह से लगातार तीन दिन ताज बंद होने से पर्यटक काफी परेशान थे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के अनुसार शनिवार का लॉकडाउन समाप्त हो जाने से अब ताजमहल (Taj Mahal) शनिवार को खुला रहेगा, जिससे इस दिन आगरा आने वाले पर्यटकों को राहत मिलेगी और वे ताजमहल को देख सकेंगे।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधीक्षण पुरातत्वविद बसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया है कि ताजमहल समेत ASI के अधीन सभी संरक्षित स्मारक अब शनिवार को भी खुलेंगे।
आगरा टूरिस्ट वेल्फेयर चेम्बर के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल ने ताजमहल को शनिवार को खोले जाने के फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पर्यटन हित में लिया गया अच्छा फैसला है जिससे नगर के पर्यटन उद्योग हो काफी सहायता मिलेगी।