आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 95वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी उत्तर प्रदेश में नहीं हैं। जून में हमने एक करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त किया है। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस साल के अंत तक एक लाख नौकरी देगी।
कुलपति से लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिया कहा
डॉ. दिनेश शर्मा ने विवि के संबंध में कहा कि अधिकारी, शिक्षकों की टीम बनाकर लंबित समस्या का समाधान करें। विवि में छात्र और शिक्षक, कर्मचारियों के लंबित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित करें। सरकार इस साल के अंत तक 1 लाख नौकरी देगी। इनमे सबसे अधिक नौकरी शिक्षा के क्षेत्र में होंगी
आज 95 साल का हुआ विश्वविद्यालय
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (पूर्ववर्ती आगरा विश्वविद्यालय) एक जुलाई 2021 को 95 वर्ष का हो जाएगा। इस विश्वविद्यालय ने लोगों को उच्च शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान में 1100 से अधिक कॉलेज इस विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं। यहां तक की एसएन मेडिकल कॉलेज भी डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से ही संबद्ध है। विश्वविद्यालय की स्थापना एक जुलाई 1927 को हुई। शुरूआत में 14 कॉलेज इससे संबद्ध थे फिर संख्या बढ़ती गई।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि 14 दिसंबर वर्ष 1953 को विश्वविद्यालय के पहले आवासीय संस्थान कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी एवं भाषा विज्ञान विद्यापीठ (केएमआई) की स्थापना हुई। यह संस्थान तत्कालीन राज्यपाल कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी की प्रेरणा से स्थापित हुआ था। संस्थान के वर्तमान भवन का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री व तत्कालीन गृहमंत्री पंडित गोविंद वल्लभ पंत ने किया था। जुलाई 1955 से संस्थान में अध्यापन कार्य शुरू हुआ। 17 जनवरी 1961 को विद्यापीठ के सत्रांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद शामिल हुए थे। सबसे बाद में सिविल लाइंस परिसर स्थित ललित कला संस्कृति भवन बना है। बस हैंडओवर होना है। भवन का शिलान्यास वर्ष 2017 में तत्कालीन राज्यपाल रामनाईक ने किया था। यह 40 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना है