सरकार जनता से टैक्स के रूप में तो पैसा वसूलती है लेकिन जब जनता को सरकार की जरूरत होती है तब शासन-प्रशासन कहीं दिखाई नहीं देता, यह बात इस महामारी ने साबित कर दी। यह कहना है राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश अग्रवाल (Ravi Prakash Agarwal) का। उन्होंने सरकार से मांग की, कि देश के सभी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाए तथा 5 लाख रुपये तक के बीमा की राशि का लाभ बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए।
वाटर वर्क्स चौराहा स्थित एक होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि आज भारतवर्ष की जनता कोरोना महामारी से बुरी तरह जूझ रही है लाखों लोग इस महामारी का शिकार होकर मौत की भेंट चढ़ चुके हैं। इस त्रासदी में हॉस्पिटल, दवा, ऑक्सीजन आदि जैसी सेवा देने वाले लोगों द्वारा ही कोविड के शिकार मरीजों का जो आर्थिक, मानसिक रूप से दोहन किया गया है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। कोविड के शिकार मरीजों के परिजनों द्वारा इस महामारी के समय में कर्जा लेकर व अपनी सारी जमा पूंजी खर्च करके भी बहुत से लोग अपने परिजनों की जान नहीं बचा सके। उन्होंने देश की चिकित्सा प्रणाली व शासन प्रशासन की लचर कार्यवाही का नतीजा बताते हुए कहा कि कोरोना को कोई प्रमाणित इलाज ना होने के बावजूद भी इस महामारी के दौरान तमाम हॉस्पिटल आदि ने जनता के लाखों रुपए के बिल वसूले। ऐसे चिकित्सक व चिकित्सालय के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। लालच के कारण हॉस्पिटल में जानबूझकर मरीज को ऑक्सीजन, उपकरण अथवा दवाइयों का अभाव दिखा कर गंभीर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 आईपीसी का मुकदमा लिखाया जाना चाहिए।
सरकार से मांग करते हुए राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि जिन कोविड मरीजों को अन्य बीमारी का कारण दिखाकर या जिनका कोविड पॉजिटिव होने के बाद घर पर ही रहकर इलाज हुआ, परंतु फ़िर भी कोविड के शिकार हुए व्यक्तियों के निधन पर उन सभी के प्रमाण पत्र पर मृत्यु का कारण कोरोना ना लिखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी मांग करती है कि ऐसे मृतकों के मृत्यु प्रमाण पत्र पर स्पष्ट रूप से मृत्यु का कारण कोरोना लिखा जाना चाहिए।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार देश भर की जनता से तमाम टैक्स के रूप में जो पैसा वसूलती है उसे देश की जनता का ख्याल रखना भी सरकार की जिम्मेदारी है इसलिए राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी मांग करती है कि देश भर के लोगों का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाएं तथा 5 लाख रुपये तक के बीमा की राशि का लाभ देश के प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मिलना चाहिए, उसके अलावा स्वास्थ्य बीमा, आयुष्मान कार्ड का दायरा बढ़ाकर सभी हॉस्पिटल में इसे लागू कराना चाहिए, ताकि आम व्यक्ति अपना इलाज किसी भी हॉस्पिटल में निश्चिंत होकर करा सके। प्रेस वार्ता में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता श्री राकेश गुप्ता को आगरा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई। प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के रवी मोहन सिंह, राकेश गुप्ता, राकेश इलेक्ट्रिकल, गोविंद यादव, विनय पुरवार, उत्तम चंद जैन, योगेश गुप्ता, मनोज बान्दिल (पिंकी) व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।