आगरा। जनपद में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है | युवाओं में कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण कराने को लेकर गजब का उत्साह है। टीकाकरण केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा के साथ टीका लगवाने के लिए युवा आ रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनपद में 22 केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रतिदिन चार हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
– टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने बड़ी संख्या में आ रहे युवा
-22 केंद्रों पर हुआ 18 से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण
-5244 लोगों ने पहली डोज और 1872 ने लगवाई दूसरी डोज
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डी आई ओ) डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को टीकाकरण के लिए पहले से ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट लेना होगा | केवल उन्हीं लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिनका पहले अप्वॉइंटमेंट हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को अभी का अप्वॉइंटमेंट नहीं मिल रहा है वह अगले दिन का अप्वॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। डीआईओ ने बताया कि बुधवार को 5244 लोगों ने पहली डोज और 1872 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।
डीआईओ ने बताया कि अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण की पहली डोज लगवाने के लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जबकि जिन लोगों को दूसरी डोज लगवानी है, उन्हें कोई रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। वह अपना कार्ड लेकर टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपने टीकाकरण की दूसरी डोज लगवा सकते हैं।
टीकाकरण कराने आए आदर्श ने बताया कि वह काफी समय से कोविड-19 का टीका लगवाना चाहते थे। अब उन्हें टीका लगवाने का मौका मिल गया है। इसलिए वह टीकाकरण कराने के लिए आए हैं।
28 वर्षीय पवन कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए उन्होंने अपना टीकाकरण करा लिया है. इसके बाद भी वे कोरोना से बचाव के उपायों का पालन करते रहेंगे।