उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने आज आगरा के सर्किट हाउस में महिला उत्पीड़न के मामलों पर जनसुनवाई की और संबंधित अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के कड़े निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में प्रमुख बिंदु

बैठक की शुरुआत में डॉ. चौहान ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं, जैसे निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र और रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष की जानकारी दी। डॉ. चौहान ने जोर देकर कहा कि योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाने के लिए सभी पात्र लाभार्थियों को चिन्हित किया जाए।

स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में निर्देश दिया गया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत सभी भुगतान 48 घंटे के भीतर किए जाएं और लाभार्थियों के बैंक खाते मौके पर ही खोले जाएं। गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त अल्ट्रासाउंड सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए।

शिक्षा विभाग

डॉ. चौहान ने माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभागों की समीक्षा के दौरान विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति, साफ-सफाई, सेनेटरी पैड की उपलब्धता और छात्राओं की सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने राजकीय विद्यालयों में नए छात्रावासों के निर्माण के लिए सर्वेक्षण कर सूची तैयार करने को कहा। इसके अलावा, छात्राओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जानकारी भी साझा की गई।

समाज कल्याण विभाग

समीक्षा में बताया गया कि नवंबर माह में जिले में 499 सामूहिक विवाह हुए। मिड-डे मील और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों और महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

महिला जनसुनवाई में 70 प्रकरण

बैठक के बाद महिला उत्पीड़न से संबंधित जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें 70 महिलाओं ने अपने मामले प्रस्तुत किए। डॉ. चौहान ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। भूमि विवाद से जुड़े मामलों को एसडीएम सदर के पास भेजा गया, जबकि अन्य मामलों को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। डॉ. चौहान ने स्पष्ट किया कि निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपस्थित अधिकारी

जनसुनवाई और समीक्षा बैठक में एसीपी सुकन्या शर्मा, एसीएम प्रथम रतन वर्मा, सीएमओ अरुण श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी जी.आर. प्रजापति, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ज्ञान देवी, महिला थानाध्यक्ष, खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Jyotsna Sharma
Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.

By Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.