जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आज तहसील एत्मादपुर के अंतर्गत ग्राम खंदौली में जलभराव की समस्या का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
खंदौली में एनएचएआई द्वारा निर्मित नाले का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर नाले बनाए गए हैं। हालांकि, इन नालों में सीवेज और गंदा पानी जमा है। इसके साथ ही, एक ओर नाले के ऊपर दूषित जल भी एकत्रित मिला। इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अधिकारियों से इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कदम उठाने को कहा। एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि नाले की निकासी यमुना एक्सप्रेसवे के बरसाती नाले से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने यमुना एक्सप्रेसवे के बरसाती नाले का निरीक्षण किया और पाया कि नाले की क्षमता कम होने के कारण समस्या का समाधान संभव नहीं है। उन्होंने तत्काल उप जिलाधिकारी (एसडीएम) एत्मादपुर को जल निकासी के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने सुझाव दिया कि पास में स्थित शंकरा और मई ग्राम के तालाब जल निकासी के लिए उपयुक्त हो सकते हैं।
जिलाधिकारी ने इन दोनों तालाबों का स्थल निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि दोनों स्थानों का सर्वे कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कौन सा स्थान अधिक उपयुक्त है। सर्वे के दौरान लागत और स्थायी समाधान को ध्यान में रखते हुए जल निकासी की योजना बनाई जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि नाले का पानी चिन्हित स्थान पर उचित मात्रा में पहुंचे।
इसके साथ ही, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) खंदौली को निर्देशित किया गया कि एसडीएम एत्मादपुर से समन्वय स्थापित कर चिन्हित तालाब की भूमि को नरेगा योजना के तहत खुदाई कराएं। साथ ही, जल निकासी के लिए चैंबर निर्माण और इसे सिंचाई के लिए उपयुक्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
समाधान पर जोर
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए ताकि ग्राम खंदौली के निवासियों को जलभराव की समस्या से राहत मिल सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इस दिशा में समन्वय बनाकर कार्य करने का आदेश दिया।
उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी एत्मादपुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, एनएचएआई के अधिशासी अभियंता, तहसीलदार एत्मादपुर, और खंड विकास अधिकारी खंदौली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की इस सक्रियता से खंदौली के निवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान मिलेगा।