दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 15 घंटों के भीतर हुए चार अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गई, जिनमें एक महिला भी शामिल हैं। ये हादसे रविवार रात से सोमवार दोपहर तक आगरा के विभिन्न हिस्सों में हुए।
हादसा 1:
सोमवार सुबह 9:15 बजे केके नगर निवासी 25 वर्षीय कोमल, जो खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रही थीं, लाॅयर्स काॅलोनी कट पर एक तेज़ रफ्तार टैंकर की चपेट में आ गईं। टैंकर की टक्कर के बाद कोमल स्कूटी सहित कई मीटर तक घिसटती रहीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। टैंकर चालक ने वाहन नहीं रोका, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोमल की इस दुर्घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनकी 5 वर्षीय बेटी तनिष्का, जो स्कूल से आने के बाद मां का इंतजार कर रही थी, अपनी मां को दोबारा नहीं देख पाई।
हादसा 2:
रविवार रात 11 बजे सिकंदरा हाईवे पर विश्वकर्मा कॉलोनी, बदरपुर (नई दिल्ली) निवासी 60 वर्षीय विजय कुमार की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। विजय कुमार आगरा की ओर जा रहे थे जब यह हादसा हुआ।
हादसा 3:
रविवार देर रात 2 बजे गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास एक बाइक और कार की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। इनमें से 32 वर्षीय मनोज कुमार उर्फ मोनू की इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई। उनके साथ घायल हुए आदित्य शर्मा (आवास विकास कॉलोनी) और मथुरा निवासी आदित्य शर्मा का इलाज चल रहा है।
हादसा 4:
सोमवार दोपहर करीब 2 बजे खड़वाई गांव के निवासी 40 वर्षीय शिशुपाल किसी वाहन की चपेट में आकर मारे गए। वे सड़क पार कर रहे थे जब यह हादसा हुआ। उनके परिवार ने बताया कि दो महीने पहले उनकी पत्नी का निधन हुआ था, जिससे वे तनाव में थे।
अन्य दुर्घटना:
रविवार दोपहर शाहगंज में सोहल्ला मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से जूता फैक्टरी कर्मचारी राजन सिंह (38) की मौत हो गई। उनके तीन बच्चे हैं और यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे आटा लेने के लिए निकले थे।
पुलिस की कार्रवाई:
इन घटनाओं के बाद पुलिस ने हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गाैड के मुताबिक, मोबाइल स्पीड मीटर का उपयोग कर चालान काटे जा रहे हैं और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।