आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय के सभा कक्ष में शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण (Agra Pollution) का तत्काल संज्ञान लेकर वायु प्रदूषण रोकथाम के प्रभावी उपायों के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों यथा यूपी पीसीबी,निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यदाई संस्थाओं, नगर निगम, लोक निर्माण, मेट्रो, जल निगम, परिवहन आदि विभागों के अधिकारीगण के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी, यूपी पीसीबी से शहर के ऑटोमैटिक मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एकत्र आंकड़ों पर जारी एक्यूआई (Agra Pollution) रिपोर्ट तलब कर उसकी समीक्षा की जिसमें बताया गया कि विगत वर्ष 2022 में अक्टूबर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 117 था, अभी 200 के करीब होने पर जिलाधिकारी द्वारा चिंता जताई तथा एयर क्वालिटी सुधार हेतु सभी प्रभावी उपाय करने हेतु कड़े निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम को सी एंड डी वेस्ट का प्रॉपर डिस्पोजल कराए जाने,भवन निर्माण सामग्री,अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग आदि में ग्रीन नेट से ढक कर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करने हेतु एडीएम सिटी तथा यूपी पीसीबी को निर्देशित किया, बैठक में जिलाधिकारी ने वायु प्रदूषण मानक अनुपालन न करने, कूड़ा जलाने बालों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा जुर्माना लगाने को निर्देशित किया। बैठक में निर्माण सामग्री को ढक कर रखने, पानी का छिड़काव करते रहने, बालू, मोरंग आदि सड़क पर खुला पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रमुख मार्गों तथा उनके किनारे पर धूल जमा न होने देने, पेड़- पौधों पर भी लगातार जल छिड़काव व स्प्रे करने को नगर निगम तथा फायर ब्रिगेड को निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारीगण को अपने समस्त निर्माण स्थलों पर एयर क्वालिटी मशीन लगाने तथा प्रतिदिन की एक्यूआई ट्रेंड (Agra Pollution) रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी, यूपी पीसीबी विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि आगरा शहर में आगामी शीत ऋतु में परिवेशीय वायु की गुणता में सम्भावित वृद्धि (Agra Pollution) के नियंत्रण हेतु माह अक्टूबर 2023 से माह फरवरी 2024 तक ग्रेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आधार पर 04 स्टेज में विभाजित किया गया है। ग्रेडेड रिस्पान्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत आगरा में जन सामान्य को आगामी शीत ऋतु में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से बचाव हेतु निम्न उपायों को किये जाने हेतु जनपद में एडवाइजरी भी जारी की गई है।
जन सामान्य को वायु गुणता के प्रभावित होने के दृष्टिगत स्टेज-1, एम्बिएण्ट एयर क्वालिटी माडरेट व खराब श्रेणी ( 101-300 के बीच ) होने पर
(1) गार्बेज वर्निंग को रोका जायें।
(2) डीजल जनरेटर का प्रयोग कम किया जाये।
(3) अपने वाहनों के पी.यू.सी. सर्टिफिकेट अपडेट रखें।
(4) सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
(5) वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये हाइब्रिड वाहनों या इलैक्ट्रिक वाहन को प्राथमिकता दें।
(6) टी.टी. जेड क्षेत्र में प्रतिबन्धित ईंधन कोयला, लकड़ी आदि का उपयोग न किया जाये।
(7) रोड डस्ट स्वीपिंग, जल छिड़काव कर किया जाये एवं रोड डस्ट का समुचित निस्तारण किया जायें।
(8) 15 वर्ष पुराने डीजल-पेट्रोल वाहनों को न चलायें।
(9) निर्माण परियोजनाओं पर जल छिड़काव, एन्टी स्मोग गन, विन्ड ब्रेकिंग वॉल, ग्रीन नेट का प्रयोग किया जाये।
(10) क्षतिग्रस्त सड़कों की ब्लैक टॉपिंग की जाये।
(11) बिल्डिंग निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहन कवर्ड कर संचालित किये जायें।
(12) वाहनों के आकस्मिक धुंऐ की जांच की जाये।
(13) बिल्डिंग मैटेरियल पर जल छिड़काव व ढककर रखा जायें।
उन्होंने बताया कि दैनिक एयर क्वालिटी इण्डेक्स को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विकसित समीर एप पर देखा जा सकता है। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव, क्षेत्रीय अधिकारी, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विश्वनाथ शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक,उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।