bike accidentFile Photo

biker couple killed in accidentबाजार से पेंट लेकर बाइक से घर लौट रहे पिता और पुत्र को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 11 साल का बेटा गंभीर घायल हो गया। पुलिस भी पहुँच गई। पिता उसे गोद में लेकर अस्पताल पहुँचा, वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। त्योहार पर बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने हादसा करने वाले ट्रक को जब्त कर लिया। चालक की तलाश की जा रही है।

ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र के नगला मोहन निवासी हरिओम शर्मा अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटी और दो बेटों के सहित चार बच्चे हैं। वह घर पर पेंट करवा रहे थे। रविवार को सुबह करीब 9 बजे घर से छोटे बेटे तेज (11) के साथ मंडी समिति के पास दुकान से पेंट लेने के लिए गए थे। वहाँ से करीब 10 बजे घर लौट रहे थे।

रास्ते में ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे, तेज ट्रक के पहिये के नीचे आ गया। पेंट का डिब्बा भी उसके ऊपर फैल गया। चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने घायल बच्चे को बाहर निकाला। बदहवास पिता पुलिस के साथ बेटे को लेकर अस्पताल पहुँचा, वहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

तेज कक्षा पाँच का छात्र था। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। उसकी माँ बार बार एक ही बात बोल रही है कि त्योहार से पहले घर का चिराग बुझ गया। ट्रांसयमुना थानाध्यक्ष सुमनेश विकल ने बताया कि ट्रक को सीज कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

Jyotsna Sharma
Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.

By Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.