केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री स्थानीय सांसद और प्रो एसपी सिंह बघेल के नेतृत्व में शनिवार को शहरवासियों ने अंगदान पंजीकरण महाशिविर में एक नया इतिहास रच दिया। शिविर में सात हजार से अधिक लोगों ने अंगदान करने की शपथ ली।
जीआईसी मैदान पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पहले से देहदान, अंगदान और रक्तदान कर चुके करीब सौ से ज्यादा लोगों का सम्मान भी किया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहाकि देश के किसी शहर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर अंगदान रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। देश और खासकर उत्तर प्रदेश में 2024 तक हर मेडिकल कॉलेज में अंगदान कराने की व्यवस्था को शुरू किया जाएगा।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं है जल्द ही यहां के डॉक्टर्स को भी ट्रेंड किया जायेगा। साथ ही ग्रीन कोरिडोर भी बनाया जायेगा ताकि कम समय में अंगदान करने वालों को दिल्ली तक पहुंचाया जा सके।
बता दें कि प्रो एसपी सिंह बघेल ने परिवार सहित अंगदान करने का संकल्प लिया था जिसके बाद ये पहल उन्होंने शुरू की। आज के कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष डा मंजू भदौरिया, विधायक डा जीएस धर्मेश, चौधरी बाबूलाल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल समेत अनेक लोग भी मंचासीन रहे। इस दौरान शहर की अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी अंगदान के लिए अपने साथियों के साथ मौजूद रहे।