आगरा पुलिस को रविवार रात को एक बड़ी कामयाबी मिली। पचास हज़ार रुपये का इनामी बदमाश सुरजीत सिंह पुलिस की चैकिंग के दौरान गोली चलाकर भागने की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। न्यू दक्षिण बाईपास के पास मलपुरा क्षेत्र में रविवार देर रात हुई इस मुठभेड़ में सुरजीत के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरजीत पिछले सात साल से एक जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा था। उस पर कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।
एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि देर शाम पुलिस व सर्विलांस टीम से सूचना मिली थी कि सुरजीत रोहता नहर होते हुए मलपुरा की ओर जा रहा है। चेकिंग के दौरान मलपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने एक बाइक सवार को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने की कोशिश की। रुकने की जगह बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में सुरजीत के पैर में गोली लग गई।पचास हजार के इनामी सुरजीत सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने 1 तमंचा, 1 बाइक और दो कारतूस बरामद किये हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मलपुरा के बाद गाँव निवासी रामप्रकाश पर 9 सितंबर 2016 को जानलेवा हमला हुआ था। हमला करने का आरोप सुरजीत पर लगा था और इस मामले में उस पर जानलेवा हमला व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। वह तभी से फरार चल रहा था, जिसके कारण पुलिस द्वारा उस पर पचास हज़ार का इनाम घोषित किया गया था।