विश्वदाय स्मारकों में शुमार फ़तेहपुर सीकरी में हुई एक दर्दनाक दुर्घटना में एक फ़्रांसीसी महिला पर्यटक की एक ऊँचे प्लेटफार्म से गिरने के कारण तब मृत्यु हो गई, जब उस प्लेटफार्म पर लगी हुई लकड़ी की रेलिंग टूट गई।
ऊँचाई से गिरने पर सिर में चोट लगने के कारण पर्यटक को फ़तेहपुर सीकरी से आगरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Agra24.in से बात करते हुए, एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् राज कुमार पटेल ने कहा कि फ्रांसीसी पर्यटकों का एक समूह फ़तेहपुर सीकरी किले के अंदर ख्वाबगाह स्मारक के पास तुर्की सुल्ताना महल में सेल्फी ले रहा था, तभी उनके वज़न के कारण रेलिंग टूट गई। सभी पर्यटक ख़ुद को सँभालने में सफल रहे लेकिन एक महिला लगभग 5 फीट ऊंचे मंच से पत्थर के फर्श पर गिरकर घायल हो गई।
उन्होंने कहा कि हालांकि पर्यटक को कोई रक्तस्राव होता नहीं दिखा लेकिन पर्यटक बेहोश थी, इसलिए संभवत: सिर में चोट लगी थी। स्मारक पर मौजूद एएसआई कर्मचारियों ने तुरंत 108 डायल करके आपातकालीन एम्बुलेंस को बुलाया, लेकिन एम्बुलेंस को आने में समय लग गया। इस बीच, स्मारक पर मौजूद कुछ गाइडों ने एम्बुलेंस की व्यवस्था की और घायल पर्यटक को वहाँ से ले गए।
पटेल ने कहा कि पर्यटकों का समूह उदयपुर से फतेहपुर सीकरी आया था और यहां आने से पहले भरतपुर में रुका था. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी आगरा को घटना की जानकारी दे दी गई थी और टूर लीडर के साथ समन्वय करने के लिए एक एएसआई अधिकारी को अस्पताल भेजा गया था, लेकिन जब तक अधिकारी अस्पताल पहुंचे तब तक पर्यटक की मौत हो चुकी थी।
फ्रांसीसी पर्यटकों के दल के साथ उदयपुर से आये टूर गाइड ललित बाना ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।
एक स्थानीय टूर गाइड ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जो रेलिंग टूटी है, वह कोविड-19 के बाद लगाई गई थी और कई महीनों से ढीली थी, जिससे वह पर्यटकों के बोझ को नहीं सम्भाल सकी और टूट गई। उन्होंने कहा कि पूरे फ़तेहपुर सीकरी शहर में कोई एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी जो कि आश्चर्यजनक बात है, क्योंकि यह स्मारक हर महीने हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। एम्बुलेंस को लगभग 20 किमी दूर किरावली से मंगवाना पड़ा और जब तक एम्बुलेंस अस्पताल पहुंची, तब तक वह स्वर्णिम काल बीत चुका था जो सिर की चोट के मरीज को बचाने के लिए महत्वपूर्ण होता है, लिहाज़ा उक्त फ़्रांसीसी महिला पर्यटक की अस्पताल पहुँचने से पहले ही मृत्यु हो गई।
मौत की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी , डीसीपी सिटी, सीएमओ अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महिला पर्यटक के पति से बातचीत की। महिला पर्यटक एस्मा (61) के पति ने बताया, 20 लोगों का दल फ्रांस से आगरा घूमने आया था। फतेहपुर सीकरी में दीवान-ए-खास के पास रेलिंग के सहारे फोटो क्लिक कर रहे थे तभी हादसा हो गया। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराने के आदेश दिए गए हैं। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर फतेहपुर सीकरी में और भी प्रबंध किए जा रहे हैं। एंबुलेंस के देर से पहुंचने जांच कराई जा रही है। लापरवाही मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।