ताजमहल देखने आए हरियाणा के पर्यटकों का पूर्वी गेट के पास कार खड़ी करने को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया। आरोप है कि पर्यटकों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन पर्यटकों का शांति भंग में चालान कर दिया।
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र शंकर पांडेय ने बताया कि पूर्वी गेट के पास यलो जोन में थाने की तरफ जाने वाले रास्ते पर राशिद खान की पेठे की दुकान है। दोपहर में हरियाणा के जींद निवासी संदीप कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह उर्फ राजा और हिसार निवासी कृष्ण चौधरी कार से आए थे।
वह राशिद खान की दुकान के सामने अपनी कार खड़ी करने लगे। दुकानदार ने मना किया। इस पर उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। गाल पर थप्पड़ भी मारा, जिससे उनके चश्मे से चोट लग गई। इस पर लोग जुट गए। उन्होंने पर्यटकों को पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले में राशिद ने मारपीट, गालीगलौज और धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, पुलिस की पूछताछ में पर्यटकों ने बताया कि वह ताजमहल देखने आए थे। इसके बाद आगरा किला देखना चाहते थे। इसके लिए रास्ता पूछ रहे थे। दुकानदार ने उनके साथ आए वृद्ध को गिरा दिया। इसलिए कहासुनी हो गई थी। मारपीट का आरोप गलत है।
तीनों आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में है। दुकानदार का कहना था कि कार से उतरते समय बुजुर्ग नाली में पैर जाने से गिर गया था। उसे गिराने का आरोप गलत है।