उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की जसराना तहसील में बीती शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में एक महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) नहर में पलटने के कारण एक युवक की जान चली गई, जबकि दो लोग सकुशल बच गये।
कुशियारी पुल के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण हुए इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक को संभलने का मौक़ा ही नहीं मिला और गाड़ी नहर में जा गिरी। स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) के चालक और एक अन्य युवक ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन तीसरा युवक अंदर ही फंसा रह गया। खबर पाकर रोते बिलखते पहुंचे परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाला। कार बाहर आई तो देखा गया कि युवक की मौत हो चुकी थी और लाश कार के अंदर ही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना एका के गांव जेडा निवासी विशाल पुत्र गुरुप्रसाद, नगला किन्नर निवासी लालू पुत्र सावरेन सिंह और स्कॉर्पियो चालक नगला घनी निवासी वीनू यादव पुत्र श्रीकृष्णा के साथ बुधवार शाम नहर की पटरी होते हुए धीमरी गांव जा रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) में टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में टक्कर लगने से अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे को देख कुछ राहगीर मौके की ओर दौड पड़े।
इस दौरान कार सवार बीनू और लालू ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन विशाल स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) में ही फंसा रह गया। नहर में पानी अधिक था, इस वजह से कार कहीं भी नजर नहीं आ रही थी। घटना की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने नहर में गुम हुए युवक और कार की तलाश शुरू कर दी।
कड़ी मशक्कत के बाद करीब 12 घंटे बाद नहर में कार मिली। कार को क्रेन के जरिए नहर से निकाला गया। जब कार का दरवाजा खोला गया तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। विशाल का शव कार के अंदर ही था। पुलिस ने शव को कार से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया नहर में स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) के गिर जाने से एक युवक की मौत हुई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।