Pubg murder in Jhansi

झाँसी में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में पबजी गेम खेलने से मना करने पर नाराज बेटे ने लोहे के तवे और डंडे से पीट-पीटकर माता-पिता की हत्या कर दी।

Pubg murder in Jhansiबेटे के हर वक्त गेम खेलने से गुस्साए पिता लक्ष्मीप्रसाद झा (58) ने अंकित (28) से मोबाइल छीनकर छिपा दिया था। अंकित इससे नाराज था और लक्ष्मीप्रसाद से कई बार अपना मोबाइल मांग चुका था लेकिन मोबाइल नहीं मिला। इसी बात से ग़ुस्सा होकर अंकित ने अपने माता पिता की हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। बंगरा निवासी लक्ष्मीप्रसाद पलरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य थे। वह पत्नी विमला (55) और बेटे के साथ पिछोर में रहते थे। एसएसपी राजेश एस ने बताया कि अंकित ने शुक्रवार रात दो बजे तवे से नींद में डूबे पिता के चेहरे एवं सिर पर कई वार कर दिए।

चीख-पुकार सुनकर पास में सो रही विमला की आँख खुल गई। जैसे ही वह बीच-बचाव को आगे आई, अंकित ने उनके ऊपर भी तवे और डंडे से हमला कर दिया। वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ीं। लक्ष्मीप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विमला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद अंकित वापस अपने कमरे में चला गया।

बेटी ने पड़ोसी को किया फोन तब हुआ खुलासा लक्ष्मीप्रसाद की झांसी में रहने वाली बेटी नीलम ने पड़ोसी काशीराम को फोन करके बताया कि पिता फोन नहीं उठा रहे। काशीराम किसी तरह घर में घुसे तो पति-पत्नी को खून से लथपथ बिस्तर पर पाया। हालांकि, विमला की साँसे चल रही थीं। उन्होंने ही पुलिस को बेटे की करतूत बताई। बाद में इलाज के दौरान विमला की भी मौत हो गई।

Jyotsna Sharma
Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.

By Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.