अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म OMG2 रिलीज होने के बाद शहर में उसका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। श्री टॉकीज में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म का विरोध किया और अक्षय कुमार के पुतले का दहन किया।
राष्ट्रीय बजरंग दल के ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष रौनक ठाकुर के नेतृत्व में श्री टॉकीज के बाहर OMG2 के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।
गुरुवार को राष्ट्रीय हिंदू परिषद के गोविंद पाराशर और उनके कई कार्यकर्ताओं ने अक्षय कुमार की OMG2 फिल्म के रिलीज होने से पहले विरोध किया था और अक्षय कुमार के पोस्टर पर कालिख पोती थी। गोविंद पाराशर ने ऐलान किया था कि जो भी अक्षय कुमार को थप्पड़ मारेगा या उसके मुंह पर कालिख पोत आएगा, उसे दस लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
इससे पहले गुरूवार को ही कई हिन्दू संगठनों से जुडी साध्वी ऋतम्भरा ने फिल्म के रिलीज़ होने से पूर्व ही वृन्दावन स्थित अपने आश्रम से एलान किया था कि यह फिल्म और ऐसी अन्य बॉलीवुड फिल्में ‘हिन्दू धर्म की शिथिलता का परिणाम हैं’। पहले भी ऐसा हुआ है कि फ़िल्मों में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है। हिंदू आस्था से किसी भी तरह का खिलवाड़ हम क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर बॉलिवुड ऐसा करता रहा तो हिंदू सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेंगे। भगवान शिव की भक्ति कोई खिलवाड़ नहीं है।
सामाजिक कार्यकर्ता समीर का कहना था कि इस प्रकार की फ़िल्में, जो धार्मिक भावनाएँ भड़काती हैं तथा समाज में अश्लीलता फैलाती हैं, इन फ़िल्मों को सेंसर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाना चाहिए। केंद्रीय सरकार को सेंसर बोर्ड पर कड़ा रुख़ अख़्तियार करना चाहिए ताकि इस तरह की फ़िल्में रिलीज़ ही न हों।