agra district hospital

agra district hospitalआगरा जिला अस्पताल में बीते पांच दिन से बायो केमिस्ट्री विभाग में लगी दो मशीनों के ख़राब होने से कई पैथोलॉजी जांचें प्रभावित चल रही हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार किडनी-लिवर फंक्शन समेत कुल छह तरह की जांचें बंद चल रही हैं।

अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि मशीन का एक पार्ट खराब हो गया है। इस कारण किडनी-लिवर से संबंधित जांचें नहीं हो पा रही हैं, इसके लिए आर्डर कर दिया गया है। सोमवार को ख़राब उपकरण बदलने की पूरी संभावना है जिसके बाद मंगलवार से जांचें दोबारा शुरू हो सकती हैं।

गौरतलब है कि जिला अस्पताल आने वाले मरीज़ अमूमन आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के होते हैं। औसतन रोजाना 100-120 मरीज जाँच कराने के लिए आते हैं। जिला अस्पताल में ये जाँच निशुल्क हैं। ऐसे में मरीज जाँच करने निजी लैब में जाँच कराने को मजबूर हैं, जिसमें अच्छा ख़ासा खर्च आता है। किडनी या लिवर फंक्शन की जांचें निजी लैब में 600-700 रुपये से कम में नहीं हो पातीं जिसके कारण आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के ऊपर काफी आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

प्रमुख अधिक्षिका डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि मशीन का एक पार्ट खराब हो गया है। इस कारण किडनी-लिवर से संबंधित कुछ जाँचें नहीं हो पा रही हैं। इसके उपकरण का ऑर्डर कर दिया है। सोमवार को उपकरण आ जाएगा और अगले दिन से जाँच शुरू हो जाएंगी।

Jyotsna Sharma
Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.

By Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.