दिल्ली के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 ह्रदेश कुमार का कहना है कि 9 घंटे से ज्यादा या 6 घंटे से कम सोना ह्रदय रोग का कारण हो सकता है। चीनी, रिफाइंड आदि ह्रदय रोग के बड़े कारण हो सकते हैं। फास्ट फूड से बच्चे जितनी दूरी बनाए रखे, उतना अच्छा है। डॉ. कुमार नेशनल चैंबर के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में विचार व्यक्त कर रहे थे।
जीवनी मंडी स्थित चैंबर भवन में ह्रदय विषय पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि फास्ट फूड का नई पीढ़ी ज्यादा सेवन करने लगी है। इसलिए काफी मामले अब कम उम्र में भी हार्ट अटैक के दिखने लगे हैं।
इस दौरान आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन, महामंत्री सुनील जैन, डॉ. सुनील शर्मा, शशिभूषण जैन, अनिल जैन, अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिंदल, सीताराम अग्रवाल,अमर कुमार गुप्ता, भूवेश कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।