Clouds of uncertainty on foreign tourist traffic to India

Clouds of uncertainty on foreign tourist traffic to Indiaताजमहल में आये दिन पर्यटकों के प्लेटफार्म से गिरने के कारण होने वाले हादसों पर रोकथाम करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा स्मारक परिसर में व्यापक रूप से बेरिकेडिंग लगाई गई है लेकिन पर्यटकों के गिरकर चोटिल होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है।

गुरूवार सुबह भी एक महिला पर्यटक ताजमहल के रॉयल गेट स्थित वीडियो प्लेटफाॅर्म से गिरकर घायल हो गई। दिल्ली से आई महिला पर्यटक के सर में चोट लगी है जिसके बाद एम्बुलेंस द्वारा उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी की मनोरमा देवी (50) पति व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ताजमहल घूमने आई थीं। प्रातः 9:30 पर वे ताजमहल पहुंचीं जहाँ उन्होंने रॉयल गेट के सामने फोटो और वीडियो बनवाये। वीडियो बनवाने के बाद वे प्लेटफार्म से नीचे उतर रही थीं कि उनका पैर फिसल गया और गिरने के कारण उनके सर में चोट आ गयी।

पर्यटक के सर से खून निकलता देख वहां मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें तुरंत फर्स्ट ऐड उपलब्ध कराई और इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। स्मारक परिसर में फोटोग्राफी करने वाले अनेक फोटोग्राफरों ने शिकायत की कि ताजमहल के रॉयल गेट प्लेटफार्म की सीढ़ियां काफी घिसने के कारण चिकनी हो गई हैं और आयेदिन यहाँ पर्यटक फिसल कर गिर जाते हैं, लेकिन अभी तक पुरातत्व विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।

मालूम हो कि वर्ष 2015 में स्मारक के मुख्य चबूतरे से गिरने से एक जापानी पर्यटक की मौत हो जाने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा बड़े पैमाने पर मुख्य चबूतरे और उसके आसपास रेलिंग लगाई गई थीं जिससे पर्यटक चबूतरे के किनारे तक न जा सकें लेकिन फिर भी अक्सर पर्यटकों के गिरने की घटनाएं सामने आती हैं। पुरातत्व विभाग के अधिकारी इसके पीछे ताजमहल में लगे संगमरमर के घिसने के कारण चिकना हो जाने का तर्क देते हैं। हालांकि इस समस्या का स्थायी हल क्या है, ये बताने में वे असमर्थ नज़र आते हैं।

 

Jyotsna Sharma
Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.

By Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.