यूं तो कोरोना की दूसरी लहर के जाने के साथ ही आगरा में कोरोना से होने वाली मौतों का कोहराम थम गया है, लेकिन इस वायरस के अत्यधिक संक्रामक रूप ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी काफी बड़ी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार आगरा में इस समय कोरोना के 43 सक्रिय मरीज हैं और यह संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है (covid on the rise) जिसके कारण प्रशासन ने सभी नागरिकों को मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी है।
गुरुवार को प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद से लौटी 35 वर्षीय युवती, एटा निवासी 18 वर्षीय युवक , दयालबाग निवासी 17 वर्षीय किशोरी सहित कोरोना संक्रमण के छह नए मरीज मिले हैं। तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब 43 कोरोना सक्रिय मरीज हैं (covid on the rise)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 20 जून को पश्चिमपुरी निवासी युवती हैदराबाद से आगरा लौटी है। खांसी, बुखार के लक्षण होने पर कराई जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा 18 वर्ष के दो युवक संक्रमित मिले हैं। इनमें एक एटा निवासी है, जबकि दूसरा सेवला का रहने वाला है। दयालबाग निवासी 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि सभी मरीजों में आरटीपीसीआर से संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके संपर्क में आए लोगों की शुक्रवार को जांच कराई जाएगी। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब 43 कोरोना सक्रिय मरीज हैं। मार्च 2020 से अब तक कुल 27.30 लाख लोगों की कोरोना जांच में 36,544 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 465 मरीज दम तोड़ चुके हैं। 36,036 मरीज ठीक हो चुके हैं।
सीएमओ ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए निजी अस्पतालों में कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है (covid on the rise)। प्रतिदिन तीन हजार लोगों की जांच का लक्ष्य है। अभी दो हजार लोगों की जांच रोज हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में लोग सतर्कता बरतें। बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकलें। जिन्होंने कोरोना की दूसरी वैक्सीन नहीं लगवाई है, वह दूसरी खुराक जरूर ले लें।