उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जसवन्त सिंह ने अवगत कराया है कि नागरिक सुरक्षा विभाग (civil defense) आगरा द्वारा नागरिक सुरक्षा प्रभाग, कमलानगर, कार्यालय मोतिया की बगीची, निकट वाटर वर्क्स, आगरा पर हवाई हमले से बचाव का वृहद मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार गर्ग चीफ वार्डेन, नागरिक सुरक्षा (civil defense) द्वारा मॉक ड्रिल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मॉक ड्रिल में हवाई हमले के बाद ध्वस्त भवनों में फसे घायलों को बचाव सेवा की विभिन्न विधियों से सुरक्षित निकालकर “फर्स्ट एड पोस्ट“ व कैजुअल्टी कलैक्शन प्वाइंट पर भेजकर तथा गंभीर घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पीटल पहुँचाया गया। इसके साथ ही हवाई हमले से लगी लकडी व पेट्रोल की आग बुझाने की विभिन्न विधियों द्वारा आग को नियंत्रित किया गया। हवाई हमले में घायल हुए व्यक्तियों को नागरिक सुरक्षा संगठन (civil defense) आगरा के वार्डेन सेवा सदस्यों द्वारा घायल व्यक्ति की चोटों पर पट्टी बाँधकर कैजुअल्टी कलैक्शन प्वांइट पर ले जाया गया।
मॉक ड्रिल आयोजन से पूर्व प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षार्थीयों को दिनेश कुमार, संगीता त्रिपाठी एवं जयवीर सिंह द्वारा गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मॉक ड्रिल कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की सफल आयोजन हेतु जसवन्त सिंह उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा एवं अनिल कुमार गर्ग चीफ वार्डेन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रुप से अशोक शर्मा डिप्टी डिवीजनल वार्डेन (आरक्षित) मौ0 मुअज्जम, मौ0 नईम स्टाफ आफिसर, वासित अंसारी, डॉ0 योगेन्द्र शर्मा, यामीन वारसी, जिलानी कुरैशी, चन्द्रमोहन श्रीवास्तव, कु0 पूजा श्रीवास्तव, कु0 प्रियंका उप्रेती, हेमेन्द्र मोहता, मुकेश तोमर एवं श्री दीपक कुमार त्रिपाठी भंडार अधीक्षक द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जयवीर सिंह सहायक उपनियंत्रक (व0वे0) द्वारा किया गया तथा सभी का आभार व्यक्त किया गया।