अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश विवेक संगल के दिशा-निर्देशन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवीन कुमार द्वारा जिला कारागार (Agra District Jail) का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी जेलर हरवंस पाण्डे, डिप्टी जेलर के पी0 सिंह एवं डा0 यादवेन्द्र सिंह एवं सुधांशु यादव उपस्थित रहे।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नवीन कुमार द्वारा पुरुष बैरक एवं महिला बैरक (Agra District Jail) का निरीक्षण किया गया। साथ ही पुरुष एवं महिला बैरक में बने अस्पताल वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी निरूद्ध बंदियों की समस्याओं को भी सुना एवं समस्याओं का निराकरण किए जाने हेतु डिप्टी जेलर (Agra District Jail) को भी निर्देशित किया गया और यह भी कहा गया कि जिन निरूद्ध बंदियों के पास मुकदमे की एवं अपील तैयार किए जाने हेतु अधिवक्ता नहीं हैं, वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा में अधीक्षक के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रेषित कर निःशुल्क अधिवक्ता की मांग कर सकता है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में चयनित पराविधिक स्वयंसेवकों को ई-कोर्ट एप के माध्यम से यातायात वाहनों के चालानो का भुगतान किए जाने हेतु आम जनमानस को जागरूक किए जाने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
इसके अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारीयो के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री नवीन कुमार के द्वारा की गई। बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारीयो को निर्देशित किया गया की आम जनमानस के हित को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ दिया जाय। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत का आप अपने-अपने विकास खण्ड में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि दिनांक 14 मई 2022 को दीवानी न्यायालय परिसर एवं तहसील परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप अपने वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर करा सकते हैं। जिन व्यक्तियों के यातायात चालान हुए हैं, वह अपने चलानो का निस्तारण घर बैठे ही ई-कोर्ट ऐप के माध्यम से ई-पेमेंट कर निस्तारित करा सकते हैं।