ताजमहल इस समय देश के सबसे महंगे पुरातत्व स्मारकों में शुमार है। यहाँ आने वाले पर्यटक अक्सर आगरा के स्मारकों पर लगने वाले आगरा विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त ‘पथकर’ टिकट को लेकर आपत्ति उठाते हैं, क्योंकि ऎसी दोहरी टिकट व्यवस्था देश भर में किसी अन्य स्मारक पर नहीं है। इस दोहरी टिकट (Tajmahal entry) के कारण ताजमहल का दीदार देशी – विदेशी पर्यटकों के लिए काफी महँगा हो गया है।
लेकिन पर्यटकों और पर्यटन संस्थाओं की आपत्तियों को नजरअंदाज करते हुए आगरा विकास प्राधिकरण अपने ‘पथकर’ टिकट में और इजाफा करने जा रहा है जिसके बाद ताजमहल की टिकट (Tajmahal entry) देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए और महंगी हो जायेगी।
फिलहाल ताजमहल देखने के लिए देश के किसी भी हिस्से से आने वाले पर्यटकों के लिए टिकट 50 रुपये की है, जबकि विदेशी पर्यटकों को 1350 रुपये की टिकट लेनी होती है, इसके बाद ही ताजमहल का दीदार कर सकते हैं। लेकिन अब आगरा विकास प्राधिकरण का शुल्क बढ़ने के साथ ही ताजमहल (Tajmahal entry) की घरेलू पर्यटकों के लिए जो टिकट अभी 50 रुपये की है, वह टिकट 10 रुपये बढ़कर 60 रुपये की हो जाएगी। जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए 1350 रुपये की टिकट है, इस पर 100 रुपये बढ़ाए जाएंगे। विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट 1450 रुपये की होगी। ताजमहल की टिकट के रेट बढ़ाने पर एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एएसआई के अधिकारी, पर्यटन विभाग और पर्यटन से जुड़ी कुछ संस्थाओं के साथ हुई बैठक में सहमति बनी है। बैठक में यह भी तय किया गया कि टिकट बढ़ाने का विरोध भी नहीं किया जाएगा।
ताजमहल का दीदार करने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। 1966 में ताजमहल में प्रवेश (Tajmahal entry) निःशुल्क था, यही नहीं 1966 से पहले ताजमहल में टिकट की कोई व्यवस्था ही नहीं थी। 1966 के बाद भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट शुरू हुई, टिकट 20 पैसे की थी। 1976 में भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट 2 रुपये कर दिया गया। 2000 के बाद भारतीय और विदेशी पर्यटकों की टिकट अलग-अलग कर दी गई। भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट 15 रुपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 505 रुपये। 2001 में इसको बढ़ा कर भारतीय पर्यटकों के लिए 20 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 750 रुपये किया गया। 2016 भारतीय पर्यटकों के लिए 40 रुपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 1000 रुपये हो गए। 2018 में भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रुपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपये हुए और वर्तमान में भारतीय पर्यटक 50 रुपये व विदेशी पर्यटक 1350 रुपये में ताजमहल में प्रवेश (Tajmahal entry) कर सकते हैं। मुख्य मकबरे के दीदार के लिए 200 रुपये अतिरिक्त देने होते हैं।