Air attack Mock Drill

Air Attack Mock Drill by civil defense in Agraनागरिक सुरक्षा निदेशालय (Civil Defense Directorate) उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा आज श्री गणेशराम नागर सरस्वती बालिका बल्केश्वर में वृहद मॉक ड्रिल (Air Attack Mock Drill) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) श्री रामप्रकाश वर्मा द्वारा मॉक ड्रिल कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

मॉक ड्रिल में हवाई हमले से पूर्व दौरान एवं पश्चात् में होने वाली घटना से बचाव का वृहद प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मॉक ड्रिल (Air Attack Mock Drill) में हवाई हमले का पीला, हरा, एवं लाल संकेत का क्रमबद्ध प्रदर्शन किया गया। हवाई हमले से क्षतिग्रस्त भवन से हताहतों को टू पैरालल रोप एव चेयरनॉट विधि से नीचे लाना, घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार प्रदान करना एवं गंभीर मरीजों को एम्बुलेंस की सहायता से निकटतम चिकित्सालय भेजना, छोटी आग पर प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा आग पर काबू पाना, घायलों को स्ट्रेचर एवं इम्प्रोवाईज स्ट्रेचर की सहायता से सुरक्षित स्थल पर ले जाना, दम घुटने पर विभिन्न विधियों से कृत्रिम श्वास देना, घाव होने पर पट्टियां बाधना, रक्तस्राव रोकना एवं हड्डी टूटने का उपचार करना आदि का प्रदर्शन किया गया। मॉक ड्रिल में 500 छात्राओं एवं स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा मॉक ड्रिल में प्रतिभाग करने वाले पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में मॉक ड्रिल (Air Attack Mock Drill) में प्रतिभाग करने वाले पदाधिकारियों की सराहन की तथा मॉक ड्रिल में दी गई बचाव की विधियों पर अमल करने का सुझाव दिया। आपदा में नागरिक सुरक्षा का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रधानाचार्या द्वारा आश्वासन दिया गया कि नये सत्र में विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं अध्यापिकाओं को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण आयोजित कराया जायेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा आगरा श्री जसवन्त सिंह द्वारा किया गया। सहायक उपनियंत्रक श्री जयवीर सिंह एवं संगीता त्रिपाठी, वैयक्तिक सहायक श्री अशोक कुमार, श्री भूपेन्द्र शिवहरे, प्रभागीय वार्डेन श्री अतुल बंसल, श्री अशोक शर्मा, उप प्रभागीय वार्डेन, श्री हरेश शिवहरे श्री बृजभूषण शर्मा, श्री मदनमोहन, मो0 नईम, मौ0 वासिद अंसारी, श्री राजेश खन्ना, श्री केवल किशन सिंह, डा0 योगेन्द्र वर्मा एवं नागरिक सुरक्षा आगरा के समस्त वार्डेन सेवा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Jyotsna Sharma
Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.

By Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.