उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स विभाग के छापे जब सपा समर्थकों के यहाँ मारे गए उससे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके समर्थकों को बहुत पीड़ा हो रही है, इससे प्रतीत होता है कि “चोर की दाढ़ी में तिनका है”।
सपा पर यह कटाक्ष करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में कहा कि अगर कोई व्यक्ति पूरी तरह ईमानदारी का होता है, तो वह निश्चिन्त होता है तथा उसको किसी तरह की पीड़ा भी नहीं होती।
योगी ने तंज कसते हुए उपस्थित जनता से कहा कि अखिलेश के शासनकाल में सपा के समर्थकों की संपत्ति 200 प्रतिशत तक बढ़ गई । योगी ने कहा कि पहले काशी, अयोध्या और मथुरा का नाम लेने से विपक्षी डरते थे। केवल टोपियां पहनने की होड़ लगी रहती थी। लेकिन प्रधानमन्त्री मोदी ने महादेव की पूजा के बाद श्रमिकों का सम्मान किया और उन्हें सम्मान दिलाने का काम भी किया। इसके साथ – साथ विश्व पटल पर भारत का लोहा मनवाया। इससे पहले किसी भी प्रधानमन्त्री ने ऐसा नहीं किया। प्रधानमन्त्री स्वच्छता कर्मियों के पैर धोकर सम्मान करते हुए दिखाई दे रहे थे।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि कोसीकलां का दंगा आज भी सभी को याद है। जवाहरबाग में क्या हुआ था कोई भूला नहीं है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में आज तक कोई दंगा नहीं हुआ। जो व्यापारी पूर्ववर्ती सरकारों के दौर में भगाये गए थे, वे वापस आ गए हैं। अब कोई व्यापारी एवं हिन्दू पलायन नहीं करता, केवल माफिया पलायन कर रहे हैं और बदमाश उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं।
योगी ने अपनी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि हमने जो वायदे किये थे वह पूरे करके दिखाए। किसी से कोई भेदभाव नहीं किया। सभी को विद्युत् कनेक्शन दिए गए। सबका विकास किया गया, तुष्टीकरण किसी का नहीं हुआ। विधवा, वृद्धावस्था पेंशन 1000 रुपये की गयी, गरीबों को निःशुल्क राशन दिया गया। यही वजह है कि हमारी सरकार 2022 में पुनः आ रही है। विपक्ष की गतिविधियां अब उत्तर प्रदेश की जनता समझ गयी है।
मथुरा में योगी की यह सभा पूरी तरह चुनावी सभा दिखाई दी। अधिकतर लोग इस सभा को योगी की वोट पाने की ललक की संज्ञा देते नजर आये, वहीं कई लोग योगी के आये-दिन मथुरा दौरों को आने वाले चुनावों में योगी के मथुरा से चुनाव लड़ने की संभावना से जोड़ते नजर आये।