आगरा एक पर्यटन नगरी है। प्रतिदिन यहाँ ताज और अन्य ऐतिहासिक इमारतों का दीदार करने सैंकड़ों की संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं। इसलिए विश्व स्तर पर व्याप्त Omicron Variant के खतरे से आगरा में भी चिंता व्याप्त हो गयी है। इसी बीच स्पेन से आये एक 46 वर्षीय प्रवासी के संक्रमित मिलने के बाद कोरोना मुक्त चल रहे आगरा में अचानक तीन पॉजिटिव केस हो गए हैं जिससे पर्यटन उद्योग में फिर निराशा के स्वर उठने लगे हैं।
कोरोना के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इस खतरे से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने अपनी प्रशासनिक टीम को सचेत करते हुए जनता से अपील की है कि यदि कोई भी विदेशी पर्यटक बीमार स्थिति में दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्पेन से आये संक्रमित प्रवासी को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है और उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा।
आगरा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमित प्रवासी भारतीय है और वह 21 अक्टूबर को स्पेन से आगरा आया है। आगरा आने के बाद जयपुर भी गया था। वहां से वापस आगरा आने के बार उसने निजी लैब में RT PCR टेस्ट कराया था जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। प्रवासी के संपर्क में आये व्यक्तियों की जांच के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। Omicron variant का पता लगाने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए उसका सैंपल भेजा जाएगा।
इससे पहले पोलैंड से वापस आये एक निर्यातक में संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसकी जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट अभी नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पोलैंड और स्पेन से आये दोनों संक्रमितों की कण्ट्रोल रूम से निगरानी की जा रहे है।
बताते चलें कि आगरा में coronavirus का प्रवेश 2 मार्च 2020 को हुआ था जब आगरा के जूता व्यापारी के परिवार के 5 सदस्य संक्रमित पाए गए थे। वह इटली से वापस आये थे। तब आगरा में उत्तर प्रदेश की पहली कोरोना चेन बनी थी। इसके बाद श्री पारस हॉस्पिटल से संक्रमण की बड़ी श्रृंखला बनी और वहां से आगरा में कोरोना का ग्राफ बढ़ता चला गया तो 22 माह बाद भी समाप्त नहीं हुआ। इस बीच कोरोना के डेल्टा और डेल्टा प्लस सहित 5 वैरिएंट सामने आ चुके हैं। नए वैरिएंट Omicron को लेकर ताजनगरी में हाई अलर्ट जारी हो गया है। दो दिन पहले PAC का एक जवान भी संक्रमित मिला था जिसने ड्यूटी पर जाने से पहले कोरोना टेस्ट कराया था। बीते 24 घंटों में 3443 लोगों की जांच में एक नया संक्रमित मिला है। इससे पहले कुल 20.52 लाख कोरोना जांचे हुई हैं जिनमें 25767 मरीज मिल चुके हैं।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि आगरा की जनता से अपील की गई है कि Omicron के खतरे के बीच जरूरी है कि एहतियात बरतें, कोविद नियमों का पालन करें और मास्क अवश्य लगाएं तथा उचित दूरी बनाये रखे। हाथों को बार – बार साबुन से धोएं और सांइटिज़ेर का प्रयोग करें। जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है वह जल्द टीका लगवाएं तथा लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत जांच कराएं।
आगरा टूरिस्ट वेलफेयर चैम्बर के सचिव विशाल शर्मा का कहना था कि 15 दिसंबर से विदेशी उड़ानों के दोबारा शुरू होने की आस में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरों पर ख़ुशी व्याप्त हो गयी थी लेकिन Omicron variant के खतरे ने उनकी खुशी पुनः गायब कर दी है। अब उम्मीद कम ही है कि विदेशी फ्लाइट्स 15 दिसंबर से दोबारा चालू होंगी। लगभग दो साल से जो एम्पोरियम और पांच सितारा होटल अपने द्वार बंद किये बैठे हैं, वे इन्हें कब खोल सकेंगे इसका जवाब तो अब भविष्य के गर्त में छिपा है।