कोरोना महामारी का प्रकोप उत्तर प्रदेश में कम होता दिख रहा है। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर के सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला किया है। इसी महीने की 16 तारीख को स्कूल (schools) खुलेंगे। बच्चों को मास्क पहनाकर और सैनिटाइजर के साथ भेंजे। 16 अगस्त से कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल खोलने के आदेश के बाद विद्यार्थियों के अभिभावकों के फोन पर स्कूल (schools) संचालक यही संदेश भेज रहे हैं।
नप्सा के अध्यक्ष संजय तोमर ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद पहली बार माध्यमिक विद्यालय (schools) खोले जा रहे हैं, ऐसे में सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार पूरी तैयारी कर रहे हैं। अभिभावकों को फोन पर संदेश भेजे गए हैं, जिसमें बच्चों के स्कूल आने के समय और उनको कोरोना से बचाव के उपाय के बारे में भी बताया जा रहा है। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि 16 से कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालय कोविड नियमों का पालन करते हुए खोले जाएंगे, स्कूलों में निरीक्षण कर व्यवस्थाएं भी परखी जाएंगी।
अप्सा के डॉ. गिरधर शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कहर बरपाया था, इससे कई बच्चों ने अपनों को भी खोया होगा, ऐसे में सभी बच्चों की काउंसिलिंग भी कराई जाएगी, जिसमें बच्चों को कोविड नियमों का पालन करते हुए विद्यालय और पढ़ाई के वक्त कैसे सुरक्षित रह सकते हैं, इसकी जानकारी भी दी जाएगी।
उच्च शिक्षण संस्थानों को 15 अगस्त को खोलने के शासन से निर्देश मिले हैं। स्वतंत्रता दिवस पर अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इसके अगले दिन ही शैक्षणिक गतिविधियां संचालित होंगी। सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन, मास्क के साथ ही प्रवेश जैसे नियम सख्ती से पालन कराने को कहा है।