लंबे समय से कोरोना के खौफ में जी रहे आगरा के निवासियों के लिए यह राहत की खबर हो सकती है। पिछले 24 घंटों में पूरे आगरा जिले में कोई कोरोना मरीज नहीं मिला है जबकि 6280 लोगों की जाँच की गई है। इस समय आगरा जिले में आधिकारिक रूप से केवल पाँच सक्रिय मरीज हैं। वहीं टीकाकरण (covid vaccination) की गति में तेजी आई है
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि जिले में कोरोना का कहर शुरू होने के बाद से हुई 15.43 लाख जाँचों में 25740 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 25277 मरीज ठीक हो चुके, जबकि 458 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है। आगरा जिले का आधिकारिक रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत है।
दूसरी लहर आने के बाद टीकाकरण (covid vaccination) की गति में तेजी आई है। जो लोग किसी न किसी कारण से टीका लगवाने से बच रहे थे, अब वो भी टीका लगवा रहे हैं, जिनमें आधे से अधिक लोग 18-44 आयु वर्ग के हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कोविशील्ड, कोवैक्सीन, और स्पूतनिक आदि को मिलाकर अभी तक कुल 15.67 लाख वैक्सीन डोज़ लगाई जा चुकी हैं। जिले में 18 से अधिक उम्र के कुल 31.50 लोग टीके के लिए अर्ह हैं। अभी तक 18-44 उम्र के 888839 लोगों को टीका लग चुका है जबकि 45-60 वर्ष के 422530 लोगों को टीका लग चुका है। 60 से अधिक उम्र के 256150 लोग टीकाकृत (covid vaccination) हो चुके हैं। जहाँ 18-44 वर्ष के लोगों को टीकाकरण के लिए पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवाना है, बुज़ुर्ग सीधे नजदीकी बूथ पर जाकर टीका लगवा सकते हैं, जहाँ उनका पंजीकरण स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किया जाएगा।