मोहर्रम और रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार निकट भविष्य में होने जा रहे हैं त्योहारों पर सफाई सुरक्षा पेयजल आदि का माकूल इंतजाम किया जाएगा हमारी जनता से अपील है कि शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए इन त्योहारों को शांति और भाईचारा और साम्प्रदायिक एकता के साथ मनाएं । यह बात गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने थाना मंटोला में बैठक के दौरान कहीं।
थाना मंटोला में गुरुवार की दोपहर को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार और सीओ छत्ता ने भाग लिया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ छत्ता ने कहा कि आगरा को सुलहकुल की नगरी भी कहा जाता है। यहां की साम्प्रदायिक एकता और भाईचारे का उदाहरण सदैव दिया जाता है। हमे पूरी उम्मिद है कि आने वाले त्योहारों पर भी यह एकता और भाईचारा इसी तरह कायम रहेगा।
बैठक में मौजूद गड़मान्य लोगों से सिटी मजिस्ट्रेट ने अपील करते हुए कहा कि अवांछनीय तत्व और कानून को हाथ मे लेने वाले लोगो पर निगाह रखे। अगर कोई ऐसा व्यक्ति नज़र आता है तो तुरंत थानाध्यक्ष को या फिर हमें बताएं। बैठक में मौजूद हिंदुस्तानी विरादरी के अध्यक्ष व भारत सरकार द्वारा कबीर पुरुस्कार से सम्मानित डॉ सिराज क़ुरैशी ने कहा कि आगरा में तीन कर्बला है। 1-न्यू आगरा 2- गोबर चौकी ताजगंज 3- सराय ख्वाजा शाहगंज में है। इनके आसपास सफाई और विधुत व्यवस्था रखी जाए और धार्मिक स्थलों के पास एवं कर्बला के रास्ते पर जो गड्ढे है, उन्हें भरा जाए।
इस मोहर्रम के त्योहार पर शासन प्रशासन द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन करने की अपील करते हुए डॉ क़ुरैशी ने कहा कि हम सब को मिलकर साम्प्रदायिक एकता रूपी विष की खाई को पूरी तरह से पाटना है और सदैव के लिए दफन करना है। वही एसएचओ मंटोला विनोद कुमार ने गड़मान्य लोगो का स्वागत करते हुए सुरक्षा का आश्वासन दिया। इस दौरान बैठक में शरीफ काले, नंदलाल भारती, अदनान क़ुरैशी, गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।