covid-19 vaccination

covid-19आगरा में कोरोना की दूसरी लहर भले ही ठंडी पड़ गई हो लेकिन नए मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। बुधवार को दो और मरीज मिलने के बाद आगरा जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पाँच हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस बीच में एक मरीज ठीक भी हुआ है।

बुधवार को 7100 से अधिक कोरोना जाँचें हुई और जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार अब तक हुई कुल जाँचों की संख्या 15 लाख के पार जा चुकी है। 25739 मरीजों की आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई है जिनमें से 25276 मरीज ठीक हुए और 458 मौतें सरकारी आंकड़ों में दर्ज की गईं।

जिले में फिलहाल बदलते मौसम और तपती गर्मी की वजह से खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तेजी से फैलता वायरल बुखार पूरे परिवारों को चपेट में ले रहा है। खांसी से शुरू होने वाले इस बुखार के लक्षण कोरोना के शुरुआती लक्षणों से मिलते जुलते होने के कारण लोगों को कोरोना परीक्षण करवाने की सलाह कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञ दे रहे हैं जिस के कारण जिले में हो रही कोरोना जाँचों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

आगरा जिले के 65 वैक्सीनेशन बूथों पर बुधवार को लगभग 1200 वैक्सीन लगाई गईं, जिनमें 18-45 वर्ष के युवाओं की संख्या अधिक थी। 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए बूथ पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है।

उधर दूसरी ओर, आगरा के बाजारों में और सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है और अधिकतर लोग मास्क अथवा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते नजर नहीं आ रहे। पुलिस और प्रशासन की ओर से भी नियमों का पालन कड़ाई से कराए जाने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है जिसके चलते कोरोना की तीसरी लहर भी आगरा में आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

 

 

Jyotsna Sharma
Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.

By Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.