आगरा, कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लाकडाउन किया गया है। इसके बाद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं। कुछ लोग बेवजह निकल रहे हैं तो कुछ मास्क नहीं लगा रहे। मंडल के चारों जिलों में इसको लेकर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इसमें अब तक लाकडाउन का उल्लंघन करने पर 19909 लोगों के खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।ऐसे लापरवाह लोगों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।
आइजी रेंज नवीन अरोरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पुलिस जागरूकता के साथ-साथ सख्ती भी कर रही है। इसी क्रम में रेंज के चारों जिलों में पुलिस सड़कों और बाजारों में चेकिंग अभियान चला रही है। अब तक रेंज में लाकडाउन उल्लंघन के कुल 5754 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इनमें अधिकांश आइपीसी की धारा 188 के तहत दर्ज किए गए हैं। इन सभी मुकदमों में कुल 19909 आरोपितों को नामजद किया गया है। आगरा में 2521 मुकदमों में 7802 आरोपित हैं, फीरोजाबाद में 1625 मुकदमों में 5012 आरोपित हैं। जबकि मथुरा में 1306 मुकदमों में 5982 आरोपित बनाए गए हैं और मैनपुरी में सबसे कम 302 मुकदमों में 1113 आरोपित हैं। आइजी का कहना है कि सभी मुकदमों में विवेचना चल रही है। विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को तोड़ने में कोविड प्रोटोकाल का पालन करें और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें।
सात लाख वाहनों के चालान, 4.17 करोड़ वसूला शमन शुल्क
आइजी के निर्देश पर रेंज में चले चेकिंग अभियान में आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फीरोजाबाद जिलों में कुल 708751 वाहनों के चालान किए गए। वहीं 7583 वाहन सीज किए गए। जबकि रेंज के सभी जिलों से चेकिंग के दौरान 4.17 करोड़ रुपये से अधिक शमन शुल्क वसूला गया।इसमें सर्वाधिक आगरा में 3.99 लाख वाहनों के चालान किए गए और 61.58 लाख रुपये शमन शुल्क वसूला गया। इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे मथुरा में 1.52 लाख वाहनों के चालान मथुरा में किए गए। मथुरा में 85.90 लाख रुपये शमन शुल्क वसूला गया।फीरोजाबाद में एक लाख वाहनों के चालान किए गए और 63.23 लाख रुपये शमन शुल्क वसूला गया।जबकि मैनपुरी में 56 हजार से अधिक वाहनों के चालान हुए। यहां शमन शुल्क रेंज में सर्वाधिक 2.06 करोड़ रुपये वसूला गया।